Followers

नशा करके गाड़ी चुराने आया चोर गाड़ी में ही सो गया, पुलिस ने पकड़ा: देखें वीडियो


NIT-3 कल्याणपुरी से एक हैरान कर देने वाला चोरी का मामला सामने आया है, आमतौर पर चोर चोरी करके फरार हो जाते हैं और किसी को भनक तक नहीं लगती, लेकिन कल्याणपुरी में गाडी चुराने आया चोर गाडी में ही सो गया, बताया जा रहा है कि चोर नशे की हालत में था, इसलिए गाडी में ही सो गया, NIT-3 पुलिस चौकी की टीम ने चोर को पकड़ लिया है.

मीडिया से बात करते हुए गाडी मालिक ने बताया कि रोजाना की तरह कल भी मैंने कल्याणपुरी चौक पर गाडी खड़ी किया था, सुबह सात बजे जब गाडी लेने के लिये आया तो देखा चोर गाडी के अंदर था, मैं तुरंत पुलिस चौकी पहुंचा और सारी जानकारी दी, पुलिस मेरे साथ आई और उसको गाडी से बाहर निकाल कर पकड़ लिया। उसकी जेब से कुछ नशीले पदार्थ भी मिले थे, उन्होंने कहा कि चोर ने गाडी के लॉक तोड़ दिए थे.

NIT-3 पुलिस चौकी ने जानकारी दी कि चोर बुलेट से EECO गाडी चुराने आया था और गाडी में ही सो गया, चोर को पकड़ लिया गया है और बुलेट भी जब्त कर ली गई है, पुलिस के मुताबिक़, इस चोर पर पहले भी चोरी के कई मुकदमें दर्ज हैं.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: