Followers

पृथला विधानसभा के इस गाँव में नर्क जैसे हालात, विधायक नयनपाल और सरपंच पर फूटा लोगों का गुस्सा

prithla-samaypur-village-news

पृथला विधानसभा के समयपुर गाँव में कुछ सड़कों की हालत नर्क जैसी हो गई है, सड़क टूटी हुई है और नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं, समयपुर की इस सड़क की हालत देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बरसात के दिनों में इसकी स्थिति क्या होती होगी। स्थानीय लोगों का का कहना है कि हमने विधायक नयनपाल रावत और सरपंच जितेंद्र भारती से बहुत बार गुहार लगा ली लेकिन कोई हमारी नहीं सुन रहा है, स्थानीय लोगों ने कहा, जब सरपंच से कहते हैं तो वो कहता है फंड नहीं है और नयनपाल रावत तो विधायक बनने के बाद कभी समयपुर में आये ही नहीं।

समयपुर गाँव के लोगों ने कहा, चुनाव के दौरान नयनपाल रावत ने कहा था कि अगर मैं नहीं जीता तो जहर खाकर मर जाऊंगा, हम लोग भावनाओं में बहकर वोट देकर नयनपाल को जिता दिए, जीतने के बाद एक बार भी गाँव में नहीं आया. लोगों ने कहा, समयपुर गाँव से नयनपाल रावत को सौ फीसदी वोट मिले तब भी हमारे गाँव में कोई विकास नहीं करवा रहे हैं, लोगो ने कहा, अब दोबारा भावनाओं में बहकर हम ऐसी गलती नहीं करेंगे। नीचे देखिये वीडियो।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: