Followers

DPS चौक पर डंडे लेकर घूमने वाली लेडी गैंग ने एक महिला की कर दी पिटाई

lady-gang-beaten-1-lady

कुछ दिन पहले फरीदाबाद न्यूज़ पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें 3 लड़कियां अपने हाथों में डंडे लेकर नहरपार में स्थित DPS चौक पर गुस्सा दिखा रही थी, ऐसा लग रहा था कि वो लड़कियां किसी को डराने-धमकाने का प्रयास कर रही थी, अब खबर आई है कि इन लड़कियों ने खेड़ीपुल पर एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी.

जानकारी के अनुसार, कल रात को इस लेडी गैंग ने डोली नाम की एक महिला को जमकर पीटा, डोली ने बताया कि इन लड़कियों के नाम चुहिया, स्वान और स्वास्तिका है, सेक्टर-18 की रहने वाली डोली ने लेडी गैंग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पति ने इसका फोन छीन लिया था और पिटाई की थी, इसने मेरे पर इल्जाम लगा दिया कि मेरा फोन तू ले गई है, झूठा आरोप लगाकर मेरी पिटाई कर दी. लेडी गैंग जब डोली की पिटाई कर रही थी तो जो लोग बीचबचाव करने आये उनसे भी हाथपाई की, नीचे देखिये ये लेडी गैंग कैसे अपने हाथों में डंडे लेकर घूम रही हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: