Followers

बिट्टू बजरंगी के भाई की बेटी की पढ़ाई और शादी का खर्चा उठाएंगे BJP नेता यशवीर डागर

bittu-bajrangi-and-yashvir-dagar-news
बेटी को गोद में लिए हुए यशवीर डागर 

लगभग एक हफ्ते पहले फरीदाबाद के हिन्दू नेता बिट्टू बजरंगी के भाई महेश पांचाल की दिल्ली एम्स में मृत्यु हो गई थी, 13-14 दिसम्बर की रात को पर्वतीया कॉलोनी निवासी महेश को कुछ शरारती तत्वों ने बाबा मंडी में ज़िंदा जलाकर मारने की कोशिश की थी, महेश का लगभग 60 फीसदी शरीर बुरी तरह से जल चुका था, कुछ दिन फरीदाबाद में ईलाज चला, हालात ज्यादा गंभीर होने के बाद दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया, एम्स में दुखद मृत्यु हो गई.

बिट्टू बजरंगी और उनके भाई की आर्थिक स्थिति ज्यादा सही नहीं है, मृतक महेश पांचाल बाबा मंडी में सब्जी की दुकान लगाकर अपना परिवार चलाते थे, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद परिवार पर न सिर्फ दुखों का पहाड़ टूट पड़ा बल्कि आर्थिक संकट भी आ गया, क्योंकि कमाने वाले महेश ही थी, उनकी पांच साल की बेटी का भविष्य भी अंधड़ में लटकता दिखाई दे रहा था लेकिन भाजपा नेता यशवीर डागर ने बड़ा दिल दिखाते हुए बिट्टू बजरंगी के परिवार की मदद के लिए आगे हैं.

फरीदाबाद की NIT-86 विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता यशवीर डागर आज मकर संक्राति पर बिट्टू बजरंगी के घर पहुंचे और उन्होंने बिट्टू के भाई की पांच वर्षीय बेटी की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी तक खर्चा उठाने की घोषणा की.

फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता यशवीर डागर ने कहा, आज से यह हमारी बेटी है, हमने बिटिया की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्चा उठाने का फैसला किया है, उन्होंने कहा, जहाँ तक पढ़ेगी, वहां तक पढ़ाएंगे उसके बाद शादी करेंगे। यशवीर डागर ने कहा, अगर हमारे स्क़ूल-कॉलेज में पढ़ना चाहेगी तो वहां पढ़ाएंगे और अगर कहीं बाहर पढ़ना चाहेगी तो वहां पढ़ाएंगे, रहने, खाने और पहनने का पूरा खर्चा हम उठाएंगे।

आपको बता दें कि भाजपा नेता यशवीर डागर के रतन कान्वेंट स्कूल भी है और रतन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एन्ड मैनेजमेंट ( RITM ) इंस्टीट्यूट भी है, ये इंस्टीट्यूट पलवल के मुंडकटी में है, RITM में बीएड, एमएड, बीटेक, एमटेक, बीबीए, एमबीए समेत तमाम कोर्सेस हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: