Followers

फरीदाबाद: साईकिल को रौंदते हुए नाले में गिरी पिकअप, ड्राइवर की मौत, साइकिल वाला लापता

accident-in-mujesar

ऑटो पिन झुग्गी के पास सेक्टर-23 मुजेसर में एक बोलेरो पिकअप एक साईकिल वाले को रौंदते हुए नाले में जा गिरी, बोलेरो ड्राइवर की मौके पर ही दुखद मौत हो गई है, जबकि साइकिल सवार गायब है, जेसीबी की मदद से उसे ढूढ़ने का प्रयास किया जा रहा है, सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुँच गया है.

मौके पर मौजूद लोगों ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि ये दुर्घटना सुबह तकरीबन दो बजे हुई, बोलेरो पिकअप एक साईकिल वाले को रौंदते हुए नाले में जा गिरी, बोलेरो ड्राइवर की मौत हो गई जबकि कंडक्टर गायब है, बोलेरो को नाले से निकाल लिया गया है, वहीँ साइकिल वाला गायब है, उसे भी ढूढ़ा जा रहा है, आशंका जताई जा रही है कि नाले में ही होगा। बोलेरो पिकअप नई गाडी थी, लगभग पांच दिन पहले एजेंसी से आई थी. नीचे देखें वीडियो


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: