Followers

सिद्धदाता आश्रम के पीछे जंगल में फदें से लटके मिले थे 2 नाबालिग के शव, जांच के लिए SIT गठित हुई

bodies-of-2-minors-were-found-hanging-behind-siddhadata-ashram

सिद्धदाता आश्रम के पीछे जंगल में एक पेड पर प्लास्टिक की रस्सी के फदें से लटके मिले दो नाबालिग के शव के मामले में, गहनता से जांच करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने मामले में वैज्ञानिक पहलुओं के साथ तेजी से जांच करने के निर्देश देते हुए डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के सुपरविजन में एसीपी क्राइम, अमन यादव की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया है.

एसीपी क्राइम अमन यादव की अध्यक्षता में थाना प्रबंधक सूरजकुंड, क्राइम ब्रांच प्रभारी बड़खल, एवं चौकी प्रभारी सेक्टर 46 टीम के सदस्य होंगे। पुलिस उपायुक्त एनआईटी अमित यशवर्धन की देख-रेख में एसआईटी की टीम के द्वारा साइंटिफिक पहलुओं के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। घटनास्थल से उठाए गए साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। 

दोनों बच्चों के घरों से जंगल तक के रास्तों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व वैज्ञानिक एवं तकनीक पहलुओं का अध्ययन किया जायेगा। मामले में अनुसंधान जारी है, आपको बता दें कि इस मामलें में फरीदाबाद न्यूज़ ने क्राइम सीन पर जाकर रिपोर्टिंग की थी, नीचे आप वीडियो देख सकते हैं.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: