Followers

रावल इंस्टीट्यूशन के छात्रों ने विभिन्न इंडस्ट्रीज में किया विजिट

rawal-institution-students-visited-various-industries

रावल इन्स्टिटूशन, फरीदाबाद हमेशा ही नवीन कौशल ओर कला के विकास के हमेशा प्रयासरत रहता है। आज के इस तेज़ी से बदलते परिवेश में इंडस्ट्री की नवीन टेक्नॉलजी के बारे में  इन्स्टिटूशन में क्लास रूम टीचिंग के साथ—साथ छात्रों में प्रैक्टिकल अनुभव की क्षमता को बढ़ाने के लिए निरंतर इंडस्ट्रियल विजिट का आयेाजन किया जाता है। 

इंडस्ट्रियल विजिट छात्रों को कार्यस्थल वातावरण बनाने के लिए जरूरी अवयवों के बारे में जीवान्त अनुभव कराती है, जो कि प्रोफेशनल कोर्स के छात्रों में बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए आवश्यक है। इसी कड़ी में इस सेमेस्टर में इंजीनियरिंग के छात्रों ने नेतवोर्क बुल्ल्स (गुरुग्राम), इम्पीरीयल ऑटो इंडस्ट्रीज़ (फ़रीदाबाद), बनास डेरी (फ़रीदाबाद) का दौरा किया जबकि होटल  मैनज्मेंट के छात्रों ने होटल रेडिसन ब्लू (फ़रीदाबाद), और मैनज्मेंट के छात्रों ने मदर डेरी (न्यू दिल्ली) जैसी कई इंडुस्ट्रीज़ का दौरा किया। 

छात्रों ने ग्राहकों से प्रापत डिमांड के आधार पर आपूर्ति श्रृंखला, गतिशीलता, बाजार संबंधों तथा प्रोडक्शन लाइन गतिविधियों के उच्चस्तरीय कामकाज के बारे में  जाना। छात्रों द्वारा इंडस्ट्रियल विजिट की सराहना की जाती है क्योंकि वे छात्रों को पेशेवर दुनिया की वास्तविकताओं से अवगत कराते हैं। रावल इंस्टीट्यूशंस के प्रशासक अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि प्रैक्टिकल लाइफ और छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें इंडस्ट्रीयल विजिट पर लाया गया है। इस प्रकार के विजिट से बच्चों में काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: