Followers

सरल व अटल सेवा केंद्र पर फ्री में होगा परिवार पहचान पत्र में Correction, किसी को पैसा न दें

family-id-card-correction-news-in-hindi

फरीदाबाद,02 मई। एडीसी अपराजिता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में फरीदाबाद जिला में परिवार पहचान पत्रों में परिवार की वार्षिक आय त्रुटि दूर कराने/ शुद्धिकरण के लिए सरल केंद्रों/ अटल सेवा केंद्र और सीएससी सेंटरों पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपने परिवार पहचान पत्र में त्रुटि दूर/शुद्धिकरण करा सकता है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अनुसार यह कार्य निशुल्क किया जा रहा है।

एडीसी अपराजिता ने कहा कि डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यालय द्वारा परिवार पहचान पत्रों के साथ बीपीएल कार्डों की सुविधा को भी जोड़ा गया है। बीपीएल कार्डों का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जा रहा है, जिनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है। सरकार का उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति व समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को परिवार पहचान पत्र में दी गई आय के अनुसार अपात्र माना गया है। वह ग्रीवांस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

एडीसी अपराजिता ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे परिवार पहचान पत्र में त्रुटि दूर कराने/शुद्धिकरण करवाने के लिए किसी भी व्यक्ति की बातों में आकर उसको किसी भी प्रकार की आर्थिक राशि न दें और अगर कोई परिवार पहचान पत्र में त्रुटि दूर/ शुद्धिकरण के बदले रुपये मांगे तो उसकी शिकायत तुरंत एडीसी कार्यालय में करें।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: