Followers

पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग लेकर DCP नरेंद्र कादियान ने सुनी आमजन की समस्याएं

dcp-narendra-kadian-listened-to-the-problems-of-common-people

फरीदाबाद: डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान द्वारा आज पुलिस पब्लिक कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें डीसीपी ने समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग करके सामाजिक समस्याएं सुनी तथा उनके हल के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को अहम दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में इंस्पेक्टर सविता सहित राधे मोहन, लाल साहब, प्रभु झा, रामशरण, बालकिशोर, मोहरपाल, सुरेश कुमार, नंदलाल वर्मा, किशनपाल, कमलजीत, मिस्टर सिंह, मुंशी राम, लेखराज व मुनियत्री देवी सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस से संबंधित सामाजिक मुद्दों की सुनवाई व उनके समाधान के लिए पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें डीसीपी एनआईटी ने सामाजिक मुद्दों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनके समाधान के लिए अहम दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों में मौजूद मुंशी राम ने फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद करते हुए उनके कार्य की सराहना की और पुलिस सर्विसेज  के बारे में बताया कि पुलिस बहुत मेहनत का कार्य कर रही है और उनकी सेवाएं बहुत ही बढ़िया है। 

एक व्यक्ति ने बताया कि सोहना रोड संजय कॉलोनी के आसपास नशेड़ी देर रात तक गेट बजाते रहते हैं जिसकी वजह से आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा सेक्टर 55 एरिया में ट्रैफिक जाम की स्थिति हो जाती है जिसकी वजह से सड़क पर आवागमन बाधित हो जाता है और यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही कई सड़कों पर गड्ढे होने पानी की समस्या संबंधित कई परेशानियां डीसीपी सर को बताई गई जिस पर डीसीपी ने उक्त समस्याएं सुनने के पश्चात एरिया के संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि सोहना रोड पर नशेड़ीओं से निपटने के लिए गश्त बढ़ाई जाए ताकि वह पुलिस के डर से आमजन को परेशान ना करें इसके अलावा सेक्टर 55 में ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए निर्देश दिए गए कि वहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करके यातायात आवागमन को सुव्यवस्थित किया जाए ताकि आमजन के लिए यात्रा करना सुविधाजनक हो सके। अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार करके इसका जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक मुद्दों का समाधान जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए। आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा आमजन से भी अनुरोध किया गया कि वह किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि के बारे में पुलिस को 112 पर तुरंत सूचना दें ताकि पुलिस समय रहते अपराधियों पर शिकंजा कसके शांति व कानून व्यवस्था बनाए रख सके।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: