Followers

फरीदाबाद में हुआ रोजगार मेले का आयोजन, 13 कंपनियों ने मेले में भाग लिया

rojgar-mela-organized-in-faridabad-today

फरीदाबाद, 13 फरवरी। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा की हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एनएच-4 एनआईटी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार मेले/पीएमएनएएम का आयोजन किया गया।

संस्थान के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने बताया कि फरीदाबाद जिला की 13 प्रतिष्ठित कंपनियों नामत: जेबीएम ऑटो लिमिटेड, पीआईसीएल इंडिया लिमिटेड, जय राज इंडस्ट्रीज, अजय इंजीनियरिंग, कैरियर इंजीनियरिंग, एल्मेक टूल्स एंड डिवाइसेज, यूनाइटेड ऑयल मिल्स मशीनरी एंड स्पेयर्स प्रा. लिमिटेड, संदेन विकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ग्रैंड प्रिक्स इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, एचआईएल लिमिटेड, गोदरेज एंड बॉयस प्राइवेट लिमिटेड, पीपी रोलिंग मिल्स एमएफजी.सीओ.पीवीटी लिमिटेड, वर्टेक्स लाइट.सीओ इंडस्ट्रीज ने रोजगार मेले में भाग लिया। इन कंपनियों के विभिन्न रिक्त पदों के लिए आई.टी.आई. के उत्तीर्ण लगभग 200 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया। मेले में कंपनियों द्वारा 99 उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के लिए शार्टलिस्ट किया गया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: