Followers

UP से हथियार बेंचने फरीदाबाद आया था आमिर उर्फ़ काला, क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा

up-police-arrested-aamir-with-weapon

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी नरेन्द्र कादयान के द्वारा अपराध में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना डबुआ प्रबंधक की टीम ने उत्तर प्रदेश से फरीदाबाद अवैध हथियार बेचने आए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम आमिर उर्फ काला(19) है। आरोपी उत्तर प्रदेश के गौत्मबुध्द नगर के गांव रहुपुरा का रहने वाला है। थाना पुलिस टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से चैकिंग के दौरान चुंगी नम्बर -17 डबुआ से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। 

आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने देसी कट्टे को 3200रु में किसी अंजान व्यक्ति से बेचने के लिए खरीदा था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: