Followers

बल्लभगढ़ के समाजसेवी विपुल कौशिक ने राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस पर किया उन्हें नमन

Ballabhgarh Raja Nahar Singh death anniversary 9 January 1858

ballabhgarh-social-worker-vipul-kaushik-remember-raja-nahar-singh

फरीदाबाद न्यूज़: शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर वर्ष मेले बस एक यही निशा बाकी रहेगा, बल्लभगढ़ के समाजसेवी विपुल कौशिक ने कहा कि आज शहीदों की शहादत के बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।  उन्होंने शहीद राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी।

विपुल कौशिक ने बताया कि बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया और उन्हें नाकों चने चबवा दिए, उन्हें 9 जनवरी 1858 को फांसी पर लटका दिया गया और इस तरह से उन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी, वह बल्लभगढ़ के राजा था और उन्होंने अपने क्षेत्र में बिना किसी के साथ भेदभाव किये जनता की सेवा की। 

विपुल कैशिक ने कहा कि राजा नाहर सिंह को हम कभी नहीं भूल सकते, बल्लभगढ़ में राजा नाहर सिंह पैलेस आज भी उनकी बीरता की कहानी बयान कर रहा है और उनके नाम से ही महाराजा नाहर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी है जिसका पुनर्निर्माण किया जा रहा है। सरकार को काम में तेजी लानी चाहिए ताकि फरीदाबाद में फिर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच हो सकें। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: