Followers

फरीदाबाद वालों के लिए जरुरी खबर, बाईपास रोड से नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला फ्लाईओवर बंद रहेगा

faridabad-police-traffic-advisory

7 दिसंबर से 11 दिसंबर सुबह 10:30 से 11.00 तथा 12.10 से 12.40 तक नेशनल हाईवे पर आवागमन बंद रहेगा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे निर्माण के चलते कैली बाईपास रोड से नेशनल हाईवे को जोड़ने वाले कैली फ्लाईओवर बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है. 7 से 11 दिसंबर तक ऊपर दिए गए समय सारणी के अनुसार ही यात्रा प्लान करें अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

बल्लभगढ़ से पलवल की तरफ जाने वाला एवं पलवल से बल्लभगढ़- फरीदाबाद आने वाले हल्के वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है, 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक पुल निर्माण का कार्य करीब 5 दिन तक चलने की संभावना है, फरीदाबाद से पलवल की तरफ जाने वाले यातायात को कैली फ्लाईओवर के नीचे से लेफ्ट साइड में बाईपास रोड पर करीब 80 मीटर चलकर राईट लेकर बनाए गए कच्चे रास्ते से करीब 200 मीटर चलकर हाईवे पर जाएगे।

पलवल से फरीदाबाद जाने वाले यातायात को सीकरी  फ्लाईओवर के नीचे से लेफ्ट से नगला जोगनियां के रास्ते से दिल्ली मुंबई हाईवे के नीचे से करीब 1 किलोमीटर चलकर हाईवे पर चलें जाएगे।

कृपया सभी वाहन चालक ध्यान दें और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए एडवाइजरी के मुताबिक अपना अल्टरनेटिंग अपना मार्ग चुने और फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें। यातायात में किसी भी तरह की परेशानी के लिए 9582200138/0129-2225999 पर संपर्क कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: