Followers

Accord Hospital में काम करने वाली नर्स कविता शर्मा और फॉर्मासिस्ट शीतल की लटकी मिली लाश

2-women-working-in-accord-hospital-died-under-suspicious-circumstances

फरीदाबाद में सेक्टर-86 स्थित Accord Hospital एक बार फिर से विवादों में है, इससे पहले इनकम टैक्स छापे के दौरान हॉस्पिटल विवादों में आया था, आज एक हड़कंप मचा देने वाली खबर आई जिसमें Accord Hospital में काम करने वाली दो महिलाओं की दो अलग-अलग स्थानों पर फांसी से लटकी हुई डेड बॉडी मिली।

पहला मामला गांव पलवली से आया जहां पर Accord Hospital की नर्स हॉस्पिटल में एक नर्स कविता शर्मा की फांसी से लटकी हुई डेड बॉडी मिली, कविता शर्मा करीब 8 महीनों से Accord Hospital में काम कर रही थी और आज 7:00 बजे अंतिम बार उसके परिजनों से बातचीत भी हुई थी और अचानक पता चला की फांसी से लटकी हुई उसकी डेड बॉडी मिली है.

दूसरा मामला समर पाल सोसाइटी में सामने आया, जहां पर पता चला कि Accord Hospital में फार्मासिस्ट की ड्यूटी करने वाली शीतल नाम की एक लड़की की डेड बॉडी फांसी से लटकी हुई मिली है. फरीदाबाद पुलिस ने डेड बॉडी को बरामद करके बीके हॉस्पिटल में रखवा दिया है, शीतल के परिजनों ने बताया कि तीन-चार दिन पहले से शीतल से अचानक बातचीत बंद हो गई थी और वह कई बार शीतल का फोन मिला रहे थे लेकिन फोन नहीं मिल रहा था आज अचानक अस्पताल वालों ने बताया कि शीतल से संपर्क नहीं हो रहा है जब उसके फ्लैट समर पाल सोसायटी स्थित उसके कमरा नंबर 307 में देखने के लिए परिजन गए तो पता चला कि वहां पर उसकी फांसी से लटकी हुई डेड बॉडी मिली है. 

फरीदाबाद पुलिस ने दोनों महिलाओं की डेड बॉडी को बीके हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कविता शर्मा पीछे से महेंद्रगढ़ हरियाणा की रहने वाली है उसके पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें शक है कविता शर्मा की हत्या की गई है और वह पुलिस से इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं, वही शीतल के भाई ने बताया कि शीतल आईएएस की तैयारी कर रही थी और वह डिप्रेशन में थी.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: