फरीदाबाद के एसजीएम नगर में पांचवी मंजिल से गिरकर एक महिला की मृत्यु मामलें में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, डीसीपी एनआईटी नरेन्द्र कादयान के द्वारा मामले में कार्रवाई के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना एसजीएम नगर प्रभारी संदीप सिंह की टीम ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मृतिका का पति नरेन्द्र उर्फ छोटू(24) और सास मीना(50) है। दोनों आरोपी एसजीएम नगर के रहने वाले है। आरोपी नरेन्द्र पेन्टर का काम करता है। दोनो आरोपियो को खिलाफ लडकी के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियो को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।
मृतिका के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी लडकी को प्रताडित करते थे। मृतिका बब्ली की मरने से 30 मिनट पहले फोन पर पिता से बात हुई थी। जिसके कारण लडकी की जान गई है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि उनका मृतिका के साथ किसी बात को लेकर झगडा हो रहा था। जिसको लेकर लडकी पंचवी मंजिल से कूद गई थी। मृतिका का पोस्टमार्टम कराकर नाश लडकी के परिजनों के हवाले कर दी है। दोनो आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
Post A Comment:
0 comments: