Followers

फरीदाबाद: पार्क के पास मिला 34 वर्षीय महिला का शव, पुलिस ने दर्ज किया ह्त्या का मुकदमा

womans-dead-body-found-near-sector-7-ballabgarh

बल्लभगढ़ सेक्टर 7 पार्क के पास करीब 34 वर्षीय महिला का शव मिलने के बाद थाना सेक्टर-8 में ह्त्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. सूचना मिलते ही डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह, एसीपी सिटी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल, थाना प्रबंधक सेक्टर 8 व चौकी प्रभारी व क्राइम ब्रांच की टीमें  और एफएसएल टीम के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किया।

पुलिस द्वारा मृतक महिला की पहचान की जा रही है, महिला के दाहिने हाथ पर RM* व दोनों कलाइयों पर ॐ गुदा हुआ है। जनता से महिला की पहचान की अपील की  है, मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल पहुंचाया गया है। मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा 

डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं, क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: