Followers

फरीदाबाद वालों के लिए जरुरी खबर, बाईपास तिगांव पुल से सेक्टर-8 नया पुल तक रहेगा बंद

bypass-will-remain-closed-from-tigaon-bridge-to-sector-8-new-bridge

10 नवम्बर से फ्लाईओवर निर्माण के चलते फरीदाबाद बाईपास तिगांव पुल से सेक्टर-8 नया पुल तक रहेगा बंद, फरीदाबाद पुलिस ने ट्रैफिक अडवाइजरी जारी कर दी है, पुल निर्माण का कार्य करीब 15/20 दिन तक चलने की संभावना है इसलिए यात्री इसे ध्यान में रखते हुए ही प्लान करें यात्रा।

बल्लबगढ़ की तरफ से फरीदाबाद बाईपास होते हुए दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक तिगांव पुल के पास सेक्टर-3 की चौकी के सामने से जाने वाले मार्ग से गुरुग्राम कैनाल पर खाटूशाम मंदिर से होते हुए बाईपास रोड पर दाएं होकर आगे से बाईपास पर चढ़कर दिल्ली जा सकेंगे।

दिल्ली से फरीदाबाद बाईपास से होते हुए बल्लभगढ़ जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-8 नया पुल से बाएं लेकर नहर पुल को पार करते हुए वहां से दाएं मुड़ कर पटरी पटरी होते हुए आगे जाकर तिगांव पुल पहुंचेंगे जहां से दाएं लेकर पुल पार करके बाईपास पर वापिस चढ़ेंगे। कृपया सभी वाहन चालक ध्यान दें और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए एडवाइजरी के मुताबिक अपना अल्टरनेटिंग अपना मार्ग चुने और फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करे!

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: