एक युवक को कोबरा सांप के सिर पर चूमना भारी पड़ गया है, युवक की जान मुश्किल में पड़ गई, जैसे ही युवक कोबरा को Kiss करने लगा, सांप ने उसे डस लिया। बताया जा रहा है कि सांप को चूमने वाला सख्श सांप का रेस्क्यू करता है, उसने यह सोंचकर किस किया कि उसे कुछ होगा नहीं, लेकिन सांप ने डस लिया, अब युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ये पूरा मामला कर्नाटक के शिवमोगा का है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सांप को पकड़कर चूमने की कोशिश कर रहा है, सांप तुरंत उस युवक को डस लेता है, आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए, इसके बाद कुछ लोगों को सांप के पीछे भागते देखा जा सकता है. नीचे देखें वीडियो।
कोबरा सांप को किया ‘Kiss’। जान मुश्किल में पड़ी
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) October 2, 2022
- कर्नाटक के शिवमोगा में सांप के सिर पर Kiss करना एक शख्स को भारी पड़ गया। जैसे ही वह कोबरा को Kiss करने लगा, सांप ने उसे डस लिया।
- सांप का रेस्क्यू करता है शख्स। सांप काटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, व्यक्ति जीवित है। pic.twitter.com/v5EZs625Bm
Post A Comment:
0 comments: