फरीदाबाद: 13 अक्टूबर को करवा चौथ के अवसर पर फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहेगी। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में तैनात रहकर मनचलों पर निगरानी रखेगी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि करवाचौथ के अवसर पर महिलाएं खरीदारी करने के लिए बाजार में आएंगी जहां पर कुछ मनचले भी मौजूद रहेंगे जो आने जाने वाली महिलाओं और लड़कियों को तंग करने की कोशिश करेंगे।
इसलिए उनको सबक सिखाने के लिए महिला पुलिस सादी वर्दी में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर उपस्थित रहेंगी जो मनचलों पर निगरानी रखेंगी तथा उनके द्वारा किसी भी प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग करने तथा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने पर उन्हें मौके पर काबू किया जाएगा।
इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जेबकतरे चोरी करने की कोशिश करते हैं और भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करती फरार हो जाते हैं। महिलाओं से अनुरोध है कि वह भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अपने पर्स तथा अन्य कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें आपकी मदद अवश्य की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: