Followers

गुजरात ATS ने पकड़ा 200 करोड़ का ड्रग्स, पंजाब की जेल में बंद एक अपराधी ने मंगवाया था

gujarat-ats-caught-drugs-worth-200-crores

इंडियन कोस्ट गॉर्ड और गुजरात एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन में एक बार फिर ड्रग्स का जखीरा पकड़ा है, इसके साथ ही 2 लोग भी पकडे गए हैं, ड्रग्स की कीमत 200 करोड़ रूपये बताई जा रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ड्रग्स पंजाब के कपूरथला जेल में बंद एक नाइजीरियन ने मंगवाया था, ये अपराधी जेल से ही ड्रग्स का नेटवर्क चला रहा था.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, ICG अधिकारी ने बताया कि 'संयुक्त अभियान में भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात ATS ने भारतीय जलक्षेत्र में 6 मील अंदर एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा जिसमें 40 किलोग्राम ड्रग्स था जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपए है। गुजरात में जखाऊ तट से 33 समुद्री मील दूर ICG की दो फास्ट अटैक बोट ने पाकिस्तानी नाव को पकड़ा। आगे की जांच के लिए पाकिस्तानी क्रू को नाव के साथ जखाऊ लाया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Post A Comment:

0 comments: