Followers

महिला भी बनी नशे की सौदागर, फरीदाबाद पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-ganja-supplier-lady

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलों में अंकुश लागने के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर की टीम ने गांजा तस्करी करने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की गिरफ्तार महिला आरोपी का नाम माया (50 वर्ष) है। आरोपी महिला सेक्टर-20-बी कृष्णा कॉलोनी में रहती है। 

क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी महिला को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांजा की पूडिया बेचते हुए कृष्णा कॉलोनी से रंगे हाथ काबू किया है। आरोपी महिला की तलाशी लेने पर 420 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी महिला के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी महिला पर पूर्व में शराब तस्करी करने के 8 मुकदमे थाना सेक्टर-8 में दर्ज है। आरोपी महिला अपने घर पर ही नशा तस्करी का काम पिछले करीब 7 साल से करती है। 

आरोपी महिला से पूछताछ में सामने आया कि महिला ने गांजा बेचने का काम अधिक पैसे कामने के लिए शुरु किया है। आरोपी महिल होडल किसी व्यक्ति से 7000रु किलो में गांजा खरीद कर लाती है और पुडिया बनाकर बेचती है। आरोपी महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई। गांजा पती बेचने वाले आरोपी की क्राइम ब्रांच टीम तलाश कर रही है। जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: