Followers

ईनामी बदमाश को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 साल से चल रहा था फरार

faridabad-police-arrested-prize-croo

फरीदाबाद-डीसीपी बल्लबगढ़ कुशल सिंह द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 8 प्रबंधक दलबीर सिंह व पुलिस चौकी सेक्टर 11 इंचार्ज प्रदीप कुमार की टीम ने चोरी के मामले में 15 साल से फरार चल रहे 5000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम नस्सर है।  आरोपी राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव बनेनी ढोकला का रहने वाला है। आरोपी ने वर्ष 2005 में थाना सेक्टर 8 के एरिया में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिस मामले में माननीय अदालत द्वारा वर्ष 2007 में आरोपी को उद्घोषित अपराधी करार दिया था जो 5000 का इनामी बदमाश है। 

पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी जगह बदल बदल कर रहा था। पुलिस चौकी टीम ने करीब 15 साल से फरार चल रहे आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से SI अजीत सिंह, HC मान सिंह CT राहुल की टीम ने सोहना से गिरफ्तार किया है। आरोपी के संबंध में छानबीन के बाद पूर्व में 4 मुकदमों का खुलासा हुआ है जिसमें चोरी और पीओ के दो मुकदमे फरीदाबाद में तथा चोरी व अवैध हथियार के दो मुकदमे राजस्थान के भरतपुर में दर्ज हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: