फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुबारिक उर्फ मंटर नूंह जिले के गांव रोजका मेव का रहने वाल है।
आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को थाना धौज के गौ तस्करी के मुकदमें में प्रोडक्शन पर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की पूछताछ की गई। आरोपी ने 8 फरवरी को अपने साथी बल्लू, साईद उर्फ खुबी,खालिद,तसलीम और याया व अन्य के साथ मिलकर अवैध हथियार से थाना धौज के एरिया में गौ तस्करी की थी। जिसमें 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी बल्लू से देसी कट्टा और एक जिन्दा रोंद बरामद किया जा चुका है। आरोपी पहले भी गौ तस्करी के मुकदमें में जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: