Followers

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी, 21 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा

faridabad-crime-branch-arrested-21-gambler

फरीदाबाद- डीसीपी नरेंद्र कादयान के द्वारा अपराध में संलिप्त आरोपियों की धड़ पकड़ कर दिए गए दिशा-निर्देशों पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 और सेक्टर 56 की टीम ने जुआ खेलने और खिलाने वाले 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अशोक, रामबाबू उर्फ राजू, राजपाल, प्रभुनाथ, राकेश कुमार, गोपाल, मोनू, सुशील, मनोज, राहुल, नरेश कुमार, राजेश, चरण सिंह, महेश, पप्पू, चंद्रपाल, कालूराम, हरि राय, संतोष कुमार, अनिल कुमार नाम शामिल है। 

क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 और क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 18 के संत नगर में अनिल के मकान रेड की तो उस मकान मे 21 व्यक्तियो को रंगे हाथ ताश के पते से जुआ खेलते हुए काबू किया है मौके पर 38,810 रूपये नगद बरामद किए गए हैं आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 17 में जुआ खेलने की धाराओं में मुकदमें दर्ज कर लिए गये हैं। 

गिरफ्तार आरोपी अशोक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव महमूदपुर का हाल में पलवल जिले के राजीव नगर का, आरोपी रामबाबू उर्फ राजू बिहार के जिला मोतिहारी के गाँव चम्पापुर का हाल में फरीदाबाद के पल्ला के ओमनगर का, आरोपी राजपाल पलवल जिले के गांव काम्बली में, आरोपी प्रभुनाथ बिहार के गांव सोनपुर का, आरोपी राकेश कुमार बिहार के गांव बिजुलईया का हाल सन्तनगर का, आरोपी गोपाल फरीदाबाद के  नगंला इन्कलेव का, आरोपी मोनु फरीदाबाद के गांव खेड़ी का, आरोपी सुशील फरीदाबाद के संतनगर का, आरोपी मनोज फरीदाबाद के भुपानी मौड का और आरोपी राहुल फरीदाबाद की संत नगर का, आरोपी नरेश कुमार ओल्ड फरीदाबाद की भीम मस्ती का, आरोपी राजेश बल्लभगढ़ की नवलू कॉलोनी का,आरोपी चरण सिंह फरीदाबाद के राम नगर का,आरोपी महेश फरीदाबाद के सेक्टर 18 का, आरोपी पप्पू फरीदाबाद के गाँव छायसा का,आरोपी चंदरपाल फरीदाबाद के गांव फतेहपुर का, आरोपी रफीक उर्फ़ रफी फिरोजपुर झिरका की सुभाष कॉलोनी का,आरोपी कालूराम फरीदाबाद की फ्रेंड्स कॉलोनी का,आरोपी हरी राय बल्लभगढ़ की यादव कॉलोनी प्रेम नगर का,आरोपी संतोष कुमार फरीदाबाद के सेक्टर 15 A अजरोंदा का आरोपी अनिल कुमार फरीदाबाद के संत नगर का रहने वाला है। आरोपी अनिल जुआ खिलाने का काम करता है। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी!

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: