हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कल फरीदाबाद पहुंचेंगे और ग्रीवेंस मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे, यह जानकारी डीसी जितेंद्र यादव ने दी, डीसी जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक रविवार 03 जुलाई 2022 को प्रातः 11:00 बजे एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर सेक्टर-12 में आयोजित की जाएगी। मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में कुल 19 परिवाद रखी जाएगी।
आपको बता दें कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद कष्ट निवारण समिति के चेयरमैन हैं, हर महीनें कुछ लोगों के कष्टों को लिस्ट में शामिल किया जाता है और एक मीटिंग आयोजित की जाती है जिसमें उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लोगों के कष्ट को चुनते हैं और उनका समाधान करते हैं.
Post A Comment:
0 comments: