फरीदाबाद, 06 जून। भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर की अध्यक्षता में फरीदाबाद जिला की सड़क सुरक्षा की बैठक आगामी 9 जून को प्रातः 11:00 बजे लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त जितेंद्र यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि बैठक में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव के विधायक विधायक राजेश नागर, एनआईटी विधायक नीरज शर्मा, पृथला के विधायक विधायक नयनपाल रावत, जिला कंट्रोलर फरीदाबाद, कमिश्नर ऑफ पुलिस फरीदाबाद, कमिश्नर ऑफ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन फरीदाबाद, एचएसवीपी के एडमिनिस्ट्रेटर, सीईओ स्मार्ट सिटी, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जिला परिषद, निवर्तमान मेयर सहित बैठक से जुड़े विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी और राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग के अधिकारी और और सड़क सुरक्षा से जुड़े एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: