Followers

रावल इंस्टीट्यूशंस में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, विधार्थियो को पुरुस्कृत कर बढ़ाया आत्मविश्वास

prize-distribution-ceremony-organized-at-rawal-institutions

जकोपुर स्थित, रावल इंस्टीट्यूशंस में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पिछले गत समय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में अनिल प्रताप, प्रशासक रावल इंस्टीट्यूशंस ने विधार्थियो को पुरुस्कृत कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। 

नृत्य प्रतियोगिता में प्रज्ञा, मदर्स डे पर पोस्टर मेकिंग में निशा और सनी, केस स्टडी में रिया, फायर लैस कुकिंग में मोनिका की टीम, स्किपिंग रोप में ज्योति आर्य, पुशअप में विक्रम, प्लैंक्स (लड़कियों ) में प्रज्ञा, प्लैंक्स ( लड़को) में नितिन,  लेमन रेस में प्रज्ञा , टग ऑफ वॉर ( लड़कियों)  में प्रज्ञा की टीम, टग ऑफ वॉर ( लड़को ) में अभय की टीम, खो खो में राहुल की टीम को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। 

इसके अतिरिक्त पर्यावरण दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में लिपिका और मीनाक्षी, कविता पाठ प्रतियोगिता में मीनाक्षी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पॉपुलर चाइस में  गीतांजलि (सेंट ल्यूक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, फरीदाबाद) और ज्यूरी चाइस में  दिव्या (सतयुग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च, फरीदाबाद) प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को  पुरुस्कृत किया । श्री अनिल प्रताप , प्रशासक  ने कहा कि रावल इंस्टिट्यूशंस विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है इसके साथ ही  विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: