Followers

ईनामी बदमाश को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, वर्षों से चल रहा था फरार

faridabad-crime-branch-arrested-badmash-rakesh

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक की टीम ने शराब तस्करी के मुकदमे में फरार चल रहे 5000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राकेश है जो फरीदाबाद के बाड़ोली गांव का रहने वाला है। 

सितंबर 2021 में क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने आरोपी के साथी कासिम को कैंटर में 200 पेटी अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया था। जब गाड़ी की नंबर प्लेट चेक की गई तो वह फर्जी निकली जिसके पश्चात जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इंजन, चेसिस तथा अन्य समान बदलकर गाड़ी को तैयार किया था ताकि पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर इसकी पहचान न हो सके। इसके पश्चात 1 महीने पहले मई 2022 में आरोपी के एक अन्य साथी रणधीर को इस मुकदमे में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। 

आरोपी राकेश पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए छुप छुप कर रह रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ऊपर पुलिस द्वारा 5000 का इनाम घोषित किया गया था जिसे क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने कल गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर उसे उसके गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बड़ा शराब तस्कर है जिसके खिलाफ अवैध शराब, लड़ाई झगड़ा मारपीट इत्यादि धाराओं के तहत करीब 5-6 मुकदमे दर्ज हैं जो कई बार जेल भी जा चुका है। आरोपी रणधीर आरोपी राकेश के साले का लड़का है तथा आरोपी कासिम इनका तीसरा पार्टनर था जो गाड़ी चलाने का काम करता था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से कैंटर का इंजन चेसिस इत्यादि सामान के बारे में पूछताछ की जाएगी कि वह उन्होंने कहां से खरीदा और किसने इस गाड़ी को तैयार किया। पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: