Followers

फरीदाबाद की सड़कों पर उतरे डॉ एमपी सिंह, सिगरेट और तंबाकू के बारें में लोगों किया जागरूक

dr-mp-singh-made-people-aware-about-cigarettes-and-tobacco

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार डॉ एमपी सिंह ने सेक्टर 17 थाना प्रभारी धनप्रकाश के साथ मिलकर सेक्टर 17 लेबर चौक पर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के बारे में आमजन को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है जिसकी वजह से मुंह, गले, पेट, प्रोटेस्ट का कैंसर तथा ब्रेन टयूमर हो सकता है। 

धूम्रपान करने वाले अधिकतर लोगों को अस्थमा की शिकायत तथा टीबी हो जाती है। डॉ एमपी सिंह ने कहा कि तंबाकू का विषैला प्रभाव मनुष्य के रक्त को बुरी तरह प्रभावित कर देता है तथा धूम्रपान करने वाले के चेहरे तथा मुंह का तेज समाप्त हो जाता है। मनुष्य की सूंघने की शक्ति क्षीण हो जाती है तथा आंखों की ज्योति और कानो की श्रवण शक्ति प्रभावित हो जाती है।  इसलिए हमें बीड़ी सिगरेट तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए अन्यथा बीड़ी सिगरेट पीने वाले शीघ्रता से मौत की गोद में चले जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि धूम्रपान करने से स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी होता है। लोगों की नजर में धूम्रपान करने वाले व्यक्ति का चरित्र भी ठीक नहीं माना जाता है और उनका आत्मबल भी कम हो जाता है तथा उनको हृदय रोग भी हो सकता है। डॉ एमपी सिंह द्वारा नागरिकों को तंबाकू के प्रति जागरूक करने के पश्चात अधिकतर लेबर कर्मियों ने अपनी बीड़ी सिगरेट को तोड़ कर फेंक दिया तथा भविष्य में ना पीने की शपथ ग्रहण की। सेक्टर 17 थाना प्रभारी धन प्रकाश ने कहा कि यदि खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हो तो तंबाकू व तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन करना छोड़ दो अन्यथा मेहनत के द्वारा कमाया हुआ धन चिकित्सकों के पास चला जाएगा और जीवन में उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा इसीलिए तंबाकू का सेवन छोड़कर वह अपनी उर्जा को किसी बेहतर कार्य में लगाएं  जिससे उन्हें उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके और वह सामाजिक कार्य में अपना योगदान दे सकें।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: