Followers

हथियार लेकर लोगों को लूटने की योजना बना रहे 3 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा

crime-branch-uncha-ganv-arrested-3-accused

फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी सब  इंस्पेक्टर जगमिंदर की टीम ने लूट की योजना बनाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बलवीर पर्वतीया कॉलोनी का, आरोपी प्रिंस और लक्ष्य संजय कॉलोनी के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों के माध्यम से तीनों आरोपियों को थाना सेक्टर 58 के क्षेत्र से लूट की योजना बनाते हुए अवैध हथियार सहित काबू किया है। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपी प्रिंस से बटन दार चाकू, आरोपी बलवीर और लक्ष्य से लोहे की 2 रोड बरामद कर थाना सेक्टर 58 में लूट की योजना बनाने व अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रिंस पर चोरी, स्नैचिंग और अवैध हथियार की धाराओं में पहले 5 मुकदमे दर्ज हैं, आरोपी लक्ष्य पर पहले 3 मुकदमे दर्ज हैं तथा आरोपी बलवीर पर पहले 1 मुकदमा दर्ज है। तीनों आरोपियों से अन्य मुकदमों में ₹25000 नगद बरामद किए गए हैं, पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: