Followers

अवैध हथियार लेकर लोगों को लूटने की फ़िराक में थे दो आरोपी, क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा

crime-branch-arrested-2-accused

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी सब इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश की टीम ने लूट की योजना बनाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहित उर्फ मोटा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के गांव  बिछटपुर सुजानपुर का हाल किराएदार आदर्श नगर बल्लभगढ़ व आरोपी सतेंद्र कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गांव खालोर का हाल किराएदार बल्लभगढ़ रहने वाले है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बल्लभगढ़ के सेक्टर 62/64 चौक से अवैध हथियार के साथ काबू किया है। आरोपी मोहित से बटन दार चाकू तथा आरोपी सतेंद्र से लोहे की रॉड बरामद हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना आदर्श नगर में लूट की योजना और अवैध हथियार की धाराओं में  मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं नशे की पूर्ति के लिए चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी मोहित पहले लूट और चोरी के मामलों में 6/7 बार जेल जा चुका है। आरोपी सतेंद्र पहले हत्या के मुकदमे में जेल जा चुका है अभी आरोपी चंडीगढ़ हाई कोर्ट से जमानत पर था। 

आरोपी मोहित ने एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और एक गुल्लक चोरी(20000/-) की थी। आरोपी मोहित ने अपने साथी सतेंद्र के साथ मिलकर थाना आदर्श नगर में घर में से 2 गोल्ड लॉन्ग, पाजी, 8 जोड़ी चुक्टी और थाना सदर बल्लभगढ़ के लिए में चोरी की अन्य वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से अन्य मुकदमों में एक मोटरसाइकिल 2 फोन,2 गोल्ड लॉन्ग, पाजी, 8 जोड़ी चुक्टी के साथ ₹5200/- नगद बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: