Followers

लॉकडाउन में छूटी नौकरी तो बन गया स्नैचर, क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

crime-branch-arrested-2-snatcher

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने चोरी व स्नेचिंग के मुकदमों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पंकज तथा सौरभ का नाम शामिल है। आरोपी पंकज फरीदाबाद की पर्वतीय कानून कॉलोनी तथा आरोपी सौरव फरीदाबाद के सरूरपुर गांव का रहने वाला है। 

आरोपियों के खिलाफ चोरी तथा  स्नैचिंग की धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज है जिसमें आरोपियों ने पहले 4 जून को पुलिस थाना सारण एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की तथा उसके अगले ही दिन 5 जून को उस मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक मोबाइल स्नैचिंग की एक वारदात को अंजाम दे दिया। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने इस मोटरसाइकिल का उपयोग करके स्नैच किए गए मोबाइल के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके पश्चात आरोपों की निशानदेही पर उनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि लॉकडाउन में नौकरी छूटने के कारण उनके पास कोई काम नहीं था इसीलिए उन्होंने चोरी करना शुरू कर दिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: