फरीदाबाद- डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लभगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इलियास नहूं जिले के लहखाडी गांव का रहने वाला है। पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को थाना सदर बल्लभगढ़ के एरिया से गिरफ्तार किया है।
आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर आईएमटी से आवारा गायों को पिकअप गाड़ी में भरकर गांव डीग के रास्ते से मेवात गौ कशी के लिए ले जा रहे थे। गांव डीग में थाना सदर बल्लभगढ़ की पुलिस टीम का नाका लगा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को रोकने पर आरोपी गाड़ी से नाके में टक्कर मारकर गाड़ी को भगा ले गए। पुलिस टीम के पीछा करने पर आरोपी गाड़ी को गांव डीग में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के दो अन्य साथी भोंडसी जेल में किसी अन्य मुकदमे में बंद है। दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले की पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Post A Comment:
0 comments: