Followers

बिना बताये एक्टर बनने चला गया मुंबई, क्राइम ब्रांच ने लड़के को बरामद कर किया परिजनों के हवाले

crime-branch-recovered-the-missing-youth-and-handed-it-over-to-relatives

फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरजीत और थाना मुजेसर प्रबंधक की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़के को फरीदाबाद की संजय कॉलोनी से बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नाबालिक लड़का अपने घर से 24 मार्च को बिना बताए मुंबई में एक्टर बनने के लिए चला गया था। जिसकी सूचना थाना मुजेसर में 25 मार्च को गुम होने की प्राप्त हुई जिस पर पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। 

पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से बच्चे का मुंबई का पता लगाया जिसके लिए  पुलिस टीम मुंबई गई थी लेकिन बच्चा नहीं मिला। क्राइम ब्रांच टीम और थाना टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आज बच्चे को संजय कॉलोनी से सुरक्षित बरामद कर लिया है। 

घर वालों को सूचित कर बच्चे से घर से जाने के कारण पूछा जिसमें बच्चे ने बताया कि वह कर बनना चाहता था जिसके लिए वह मुंबई चला गया था। लेकिन वहां उसको कोई नहीं जानता था जिसके कारण वह मुंबई से वापस आना चाहता था लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। पैसे के लिए बच्चे ने चौमिन की दुकान पर काम किया। पैसे होने पर बचा वापस फरीदाबाद आ गया था। बच्चे को सुरक्षित पाकर परिवार वाले बहुत खुश हुए और पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: