फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त सेंट्रल मुकेश कुमार मल्होत्रा द्वारा महिला सुरक्षा को देखते हुए महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिशा निर्देश के तहत के तहत कार्य करते हुए महिला पुलिस थाना सेंट्रल प्रभारी गीता की टीम ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते दो ओर मनचलों को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महिला थाना की टीम ने 2 दिन पहले ही दो मनचलों को काबू किया था जो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। इसके बाद कल दो ओर युवकों को काबू किया गया है। काबू किए गए दोनो युवक पलवल के रहने वाले है। महिला पुलिस थाना को सूचना मिली थी कि वह कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं तथा उन्हें देखकर भद्दे कमैंट्स भी करते हैं।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला थाना की टीम मौके पर पहुंची और वहां से दोनों को काबू कर लिया। दोनों को काबू करके थाने लाया गया जहां पूछताछ करने पर पता लगा की दोनो युवक छात्र हैं। जिसके बाद उनके परिजनों को भी बुलाया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान युवकों ने थाना प्रभारी से अपने द्वारा किए गए कृत्य के लिए माफी मांगी।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने दोनों छात्रों को समझाया। इंस्पेक्टर गीता ने दोनों के परिजनों को भी समझाते हुए बताया कि वह अपने बच्चों को समझाएं की इस प्रकार की हरकतों से समाज में लड़कियों के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है और वह कहीं पर आने जाने में सहज महसूस नहीं करती इसलिए आगे से दोबारा किसी भी लड़की के साथ इस प्रकार का व्यवहार न करें। समझाने के बाद उन्हें उनके परिजनों के साथ भेजा गया और उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि यदि इसके बाद उनकी शिकायत आई तो उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: