Followers

जगरूप राठी एकेडमी की पहलवान मानसी भड़ाना का एशिया चैम्पियनशिप में हुआ चयन, जाएंगी किर्गिजस्तान

mansi-bhadana-selection-in-asia-championship-kyrgyzstan

फरीदाबाद, 17 मई: फरीदाबाद के लिए एक ख़ुशी की बात है। मानसी भड़ाना जो अनंगपुर गाँव फरीदाबाद की रहने वाली हैं, इनका  मानसी भड़ाना का एशिया चैम्पियनशिप में चयन हो गया है, प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वह किर्गिजस्तान जाएंगी. इनकी ट्रेनिंग जगरूप सिंह कुश्ती अकादमी सेक्टर 88 में हुई है। 

आपको बता दें कि जगरूप सिंह इंटरनेशनल रेसलिंग अकादमी और फिजिकल फिटनेस सेंटर है जहाँ पर लड़के और लड़कियों को पहलवानी के गुर सिखाए जाते हैं। भारत की अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान और बल्लभगढ़ महिला थाना की SHO नेहा राठी के मार्गदर्शन में यह अकादमी चल रही है। यह एकेडमी नेहा राठी के पिताजी जगरूप सिंह राठी के नाम पर है.

हाल ही में मानसी भड़ाना ने सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिताओं में कमाल किया था. दोनों में ब्रांज मैडल अपने नाम किया था जिनकी डिटेल नीचे दी जा रही है। 

जूनियर नेशनल - 28 मार्च से 30 मार्च 2022, पटना बिहार
सब जूनियर नेशनल - 15 अप्रैल से 17 अप्रैल रांची झारखंड।

फरीदाबाद न्यूज़ की तरफ से भी मानसी भड़ाना के उज्ज्वला भविष्य की शुभकामनाएं। वह इसी तरह से आगे बढ़ें और फरीदाबाद का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: