Followers

महंगा पड़ा ये समान खरीदना, फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

faridabad-police-arrested-1-accused

फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादियान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशो पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हेमंत राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव नाहरा चौथ का रहने वाला है। 

आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-8 के एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी के बाद आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी को थाना में लाकर आरोपी को खिलाफ अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फरीदाबाद अपने दोस्त से मिलने आया था। आरोपी देसी कट्टे को मथुरा किसी अंजान व्यक्ति से 6500/-रुपए में अपने शौक के लिए और दोस्तों में हवाबाजी के लिए खरीद कर लाया था। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी क पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: