Followers

10 रूपये की रोटी 40 रूपये में बेंचने वाले 'अपना भोजनालय' पर चला MCF का बुल्डोजर, खुश हुए लोग

faridabad-mcf-demolished-apna-bhojnalaya

फरीदाबाद: फरीदाबाद एनआईटी-1 बस अड्डे पर अवैध तरीके से चलने वाले 'अपना भोजनालय' नाम के ढाबे को आज नगर-निगम ने बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस ढ़ाबे पर बुल्डोजर चलने से काफी लोग खुश हैं, क्योंकि 'अपना भोजनालय' बहुत महंगा खाना बेंचता था, एक बार एक पीड़ित ने फरीदाबाद न्यूज़ को बताया था कि इस ढाबे पर 10 रूपये वाली रोटी 40 रूपये में मिली थी. उस समय हमने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी और आज लगभग 6 महीनें बाद इस ढ़ाबे पर बुल्डोजर चल गया.

वैसे तो फरीदाबाद में बहुत सारे ढाबा हैं लेकिन पुलिस प्रशासन उन्हें 10:00 बजे तक बंद करा देता है लेकिन यह ढाबा देर रात तक खुला रहता था और पुलिस प्रशासन इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता था उल्टा इसकी मदद के लिए पुलिस की गाड़ियां खड़ी रहती थी.

कई लोग किसी कारणवश भूखे रह जाते हैं और भोजन की तलाश में जब NIT-1 बस अड्डा के अवैध अपना भोजनालय पहुंचते थे तो उन्हें 4 गुना महंगा खाना बेचकर उन्हें लूट लिया जाता था और बेचारे भूखे लोगों को मजबूरीवश 4 गुना महंगा खाना खरीदना पड़ता था, कई लोगों को पता नहीं होता था कि यहां पर 4 गुना महंगा खाना मिलता था, इसलिए लोग गलती से वहां चले जाते थे और उनका शिकार बन जाते थे.

इस ढाबे पर 40 में एक रोटी और 200 रूपये में एक प्लेट दाल दी जाती थी, जिसकी क्वालिटी बहुत घटिया होती थी, जली कटी रोटी के भी ₹40 वसूल लिए जाते थे, महंगे खानों के द्वारा अवैध वसूली के चक्कर में कई बार यहां पर मारपीट भी हो चुकी है और इसके खिलाफ लंबे समय से कार्रवाई की मांग की जा रही थी लेकिन फरीदाबाद नगर निगम और पुलिस प्रशासन में इसकी सेटिंग होने की वजह से इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही थी और खुलेआम अवैध कारोबार जारी था, अब जाकर इसके खिलाफ नगर-निगम ने कार्यवाही की.

अपना भोजनालय नामक ढाबा बस अड्डे के सामने सरकारी जगह पर ग्रीन बेल्ट में बना हुआ था और बेहिसाब अवैध कमाई बिना सरकार को टैक्स दिए कर रहा था और भोजन का कोई बिल भी नहीं देता और ना ही सरकार को कोई कमाई का हिसाब किताब देता था. कई बार यहां पर लोग दारु शराब पीकर हंगामा और लफड़ा भी करते थे और यहां पर बीड़ी सिगरेट और अन्य नशे का सामान भी मिलता थे, लम्बे समय तक इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई. इस ढ़ाबे पर जो भी खाना खाने जाता था वो कभी खुश होकर नहीं आता था, यही वजह है कि आज इस ढाबे पर बुल्डोजर चलने से लोग खुश हैं. नीचे दी गई पोस्ट के कमेंट देखकर आप लोगों की ख़ुशी का अंदाजा लगा सकते हैं.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

7 comments:

  1. Good job bilkul sahi huya

    ReplyDelete
  2. Great job by Government

    ReplyDelete
  3. samaya apne hissaab se chalta hai

    ReplyDelete
  4. इतना ही रात को जो भी इसके ढाबे पे जाता तो 90 रुपये की कोल्ड ड्रिंक 110 की देता था अमूल का दूध 59 का है ये 65 का देता है ये इतना लूट रहा था अच्छा हुआ

    ReplyDelete
  5. Accha kaam kiya ye bhut pehle hona chahiye tha

    ReplyDelete
  6. Miss You Babu

    ReplyDelete