Followers

सिपाही विनोद संभ्रवाल ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, खोये पर्स और 8080 रुपये मालिक को लौटाए

faridabad-chhainsa-thana-chandpur-police-chowki-sipahi-vinod-sambrawal
 

Faridabad News: छायंसा थाना अंतर्गत चांदपुर पुलिस चौकी में सिपाही के पद पर कार्य करने वाले विनोद संभरवाल ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। 

हरियाणा पुलिस बैच 84 के सिपाही विनोद संभरवाल जो सोनीपत के रहने वाले हैं, वह अपने घर से फरीदाबाद ड्यूटी के लिए जा रहे थे, जैसे ही वह मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन दिल्ली पहुंचे उन्हें एक पर्स पड़ा मिला जिसमें 8080 रुपये और जरूरी कागजात थे.

उन्होंने पर्स के अंदर देखा तो उन्हें फोन नंबर मिल गया जिसपर फोन करने उन्होंने पर्स मालिक को जंगपुरा मेट्रो स्टेशन बुलवाया और उन्हें पर्स और रुपये सौंप दिए जिसे पाकर पर्स मालिक बहुत खुश हुए और सिपाही को धन्यवाद कहा। देखें वीडियो - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: