फरीदाबादः रात करीब 1:00 बजे पुलिस थाना एनआईटी एरिया में शराब पीकर तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने की वजह से सड़क दुर्घटना घटित हुई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूसरा सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है जिसकी जान अभी खतरे से बाहर है। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के रहने वाले 19 वर्षीय संकेत के रूप में हुई है वहीं दूसरा युवक 16 वर्षीय मोहित मेवला का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि रात पुलिस थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम एरिया में गश्त कर रही थी कि रोड एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई। गश्त कर रहे पीसीआर सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि संकेत की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी है और मोहित गंभीर रूप से घायल है। मोहित के सिर में गंभीर चोट लगी हुई थी और बहुत खून बह रहा था।
पीसीआर में तैनात हवलदार विनोद ने मोहित की जान बचाने के लिए सूझबूझ से कार्य करते हुए उसके सिर को कपड़े से बांधा और इलाज के लिए तुरंत बीके अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे सफदरजंग रेफर कर दिया गया। सफदरजंग अस्पताल में मोहित का इलाज चल रहा है जो फिलहाल खतरे से बाहर है। मृतक संकेत यहां मजदूरी का काम करता था और वह पांचवी क्लास तक पढ़ा हुआ है। संकेत के माता-पिता इस दुनिया में नहीं है। संकेत के जीजा ने हस्पताल पहुंचकर उसकी पहचान की परंतु उन्होंने कहा कि संकेत के भाई के यहां जाने के पश्चात वही अपने बयान दर्ज कराएगा तथा उसके पश्चात ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: