Followers

खुदी सड़कों और गड्ढों से बहुत नाराज है फरीदाबाद की जनता, आखिरकार अफसरों के साथ सड़क पर आये विधायक

MLA Narender Gupta order officers FMDA to construct road in 2 months for public easy transport
old-faridabad-89-vidhayak-narender-gupta-on-road

फरीदाबाद, 13 अप्रैल : फरीदाबाद 89 विधानसभा की जनता इस वक्त खुदी सड़कों और गड्ढों से सबसे अधिक परेशान है, पहले ऐसा लग रहा था कि विधायक नरेंद्र गुप्ता जनता की परेशानी नहीं समझ रहे हैं, इस वजह से जनता का गुस्सा बढ़ रहा था, जनता के गुस्से को देखते हुए आखिरकार विधायक नरेंद्र गुप्ता सड़क पर अफसरों के साथ आये और उन्हें जल्द से जल्द रोड बनाने के निर्देश दिए। 

फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि 2 माह में उनके विधानसभा क्षेत्र की निर्माणाधीन सडक़ें आवागमन लायक होंगी। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आज एफएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल व स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी गरिमा मित्तल के साथ शहर की निर्माणाधीन सडक़ों का दौरा किया। 

इस मौके पर विधायक ने ठेकेदार व अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि वे जनता की परेशानी को समझते हुए सडक़ों का निर्माण युद्ध स्तर पर करें। उन्होंने कहा कि अधिकतर मुख्य सडक़ों पर निर्माण कार्य चलने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इसलिए निर्मार्ण को लेकर कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि सडक़ें जल्द ही पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द बनकर तैयार हों, इसके लिए वे अधिकारियों की टीम के साथ साप्ताहिक निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान तिगांव के विधायक राजेश नागर व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई टिपरचंद शर्मा भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि वाईएमसीए रोड के निर्माण को लेकर भी ठेकेदार को हरी झंडी दे दी गई है तथा संभवत: कल से इस सडक़ का काम भी शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने साथ ही ठेकेदार व अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि पहले एक तरफ से सडक़ खोदी जाए तथा  उसका निर्माण किया जाए। एक तरफ की सडक़ बनाए जाने पर ही दूसरी तरफ की सडक़ पर काम शुरु किया जाएगा तब तक एक तरफ का सडक़ का हिस्सा आगवामन के लिए चालू रहेगा। 

उन्होंने बताया कि सैक्टर-12 की कोर्ट रोड को भी आधा खोल दिया गया है तथा आधी सडक़ भी जल्द ही तैयार कर शुरु कर दी जाएगी। इसके अलावा सैक्टर-16 लेबर चौक वाली सडक़ पर भी सीमेंटेड रोड बनाने के कार्य को तेजी से शुरु कर दिया गया है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने यह भी बताया कि सैक्टर-9-10 की क्रासिंग पर  जब इंडियन ऑयल की ओर मुड़ते हैं तो वहां लोगों को गड्डों का सामना करना पड़ता है, उसके समाधान के लिए उस रोड पर भी काम शुरु किया जाएगा ताकि वाहनों को गड्डों से निजात मिल सके। इस दौरान सडक़ों के लेवल व स्लैब एवं फुटपाथ को लेकर भी निर्देश दिए ताकि सडक़ निर्माण के बाद किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और जलभराव की समस्या न हो। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अधिकारियों से सडक़ निर्माण कार्य पूरा करने की डैडलाइन भी फिक्स की और कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सडक़ें पूरी तरह से बनाई जाएं। साथ ही विधायक नरेंद्र गुप्ता ने यह भी निर्देश दिए कि एक साथ ठेकेदार पूरी सडक़ को खोदकर काम शुरु करने की बजाय चरणबद्ध तरीके से काम शुरु करे। 

इस मौके पर सुधीर राजपाल ने कइहाा कि सडक़ों के निर्माण में गुणवत्ता को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी तथा जनता की परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द सडक़ निर्माण कार्य पूरे किए जाएंगे। इस दौरान उनके साथ स्मार्ट सिटी व एफएमडी के एक्सईएन, एसडीओ आदि अधिकारी मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: