Followers

पत्नी-बेटी और भतीजे ने मिलकर व्यक्ति को मार डाला, तीनों गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

murder-in-sgm-nagar-faridabad-police-arrested-3-accused

फरीदाबाद: डीसीपी एनआईटी नीतीश अग्रवाल के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए पुलिस थाना प्रबन्धक एसजीएम नगर और उसकी टीम ने सेक्टर 12 मे बतौर रजिस्ट्री क्लर्क कार्यरत राजेन्द्र की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि काबू किए गए आरोपियों में आरोपिता बाला, उसकी बेटी सुमन तथा भतीजे कृष्ण का नाम शामिल है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार मृतक की रजिस्टर्ड पत्नी ममता की शिकायत पर थाना एसजीम नगर में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।  

मृतक सरकारी कर्मचारी था आरोपित उससे खर्चा पानी के लिए पैसा मांगते थे परंतु खर्चा नहीं देने पर वह उसके साथ लड़ाई झगड़ा करते थे। कल दिनांक 4 अप्रैल का सुबह करीब 7:00 बजे इसी झगड़े  के चलते उन्होंने सिर पर डंडा मारकर राजेन्द्र की हत्या कर दी। वारदात के बारे में पुलिस को आज 10:30 बजे सूचना मिली , पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, थाना प्रबंधक, क्राईम ब्राच सहित उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बीके हॉस्पिटल भिजवाया गया।

आरोपिता बाला और मृतक राजेन्द्र दोनो से एक 30 वर्षीय बेटी सुमन है , जो अपने पिता को मारने मे मां के साथ शामिल रही है। मृतक 32 साल से बाला के साथ रह रहा था एवं दूसरी पत्नी ममता से 16 साल का बेटा है।

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं मृतक का बीके हॉस्पिटल पोस्टमार्टम कराया गया है  इस मामले में आरोपीता 48 वर्षीय बाला, उसकी 30 वर्षीय बेटी सुमन तथा 35 वर्षीय भतीजे कृष्ण को राउंड अप करके मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ पूरे होने के पश्चात आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: