Followers

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना शुरू, ₹500000 का बीमा कवर किया जाएगा

mukhyamantri-traders-group-personal-accident-insurance-scheme

फरीदाबाद, 26 अप्रैल। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिला में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना शुरू की गई है। हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी उद्यमों को एक मंच पर लाने की अनूठी पहल की गई है। जिला में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम केंद्र फरीदाबाद नीलम चौक एनआईटी में कार्यालय स्थित है।

इस योजना के बारे में डीसी जितेन्द्र यादव ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव की संख्या में प्रदेश में स्थापित ट्रेडर्स व्यापारियों के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी सामूहिक, निजी दुर्घटना बीमा योजना चलाई गई है। जिसके तहत ट्रेडर्स मात्र ₹50 रुपये देकर बीमा करवा सकता है। इसके तहत ट्रेडर्स को ₹500000 रुपये की धनराशि का बीमा कवर किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा उधम मेमोरेंडम, उधम रजिस्ट्रेशन होना ट्रेडर्स का जरूरी है।

जिला एमएसएमई /जिला लघु, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम केंद्र के संयुक्त निदेशक दिग्विजय सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम एवं उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जिला एमएसएमई केंद्र में हेल्पडेस्क भी स्थापित किया गया है। जिसका नंबर है 0129-4611002 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के तहत नए उद्यम रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ पुराने उद्योग आधार मेमोरेंडम भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों  के अनुसार सभी उद्यमों को एक मंच पर लाने की अनूठी पहल की गई है। इसके तहत इच्छुक ट्रेडर जिला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम केंद्र में हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं। जिला में सभी एमएसएमई उद्यमियों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए जिला एमएसएमई कार्यालय में हेल्प डेस्क पर सभी एमएसएमई उद्योगों को एक प्रमुख पहचान पंजीकरण संख्या भी प्रदान की जाएगी। जिससे वे स्कीम का लाभ उठा सकेंगे।

दिग्विजय सिंह ने आगे बताया कि उद्यमी एवं व्यापारी खुद की यूडीवाईए एम रजिस्ट्रेशन डॉट जीओवी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा कार्यालय की ओर से सक्षम युवाओं द्वारा उद्योग, प्रतिष्ठान, ट्रेडिंग फर्म व दुकान पर जाकर एचयूएम का रजिस्ट्रेशन करेंगे। इसी तरह हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम के लिए भी एचए आरयूडीएवाईएएम डॉट ई दिशा डॉट जीओवी डॉट इन पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक उद्यमी एवं व्यापारी आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर जो कि आधार कार्ड से जुड़ा हो और उद्योग एवं संपूर्ण विवरण निवेश, उद्यम स्थापना, तिथि, एंप्लॉयमेंट, ईमेल सहित पूरा पता सहित  दस्तावेज साथ लेकर कार्यालय में अपना उत्तम रजिस्ट्रेशन फ्री करवा सकते हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: