फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम महेंद्र है तो बल्लभगढ़ की रघुवीर कॉलोनी का रहने वाला है।
आरोपी ने अपने भाई जितेंद्र के साथ मिलकर सिटी बल्लभगढ़ एरिया में स्थित अल्फा रबड़ नाम की कंपनी से रबड़ पीस से भरे 10 पैकेट चोरी किए थे जिसका मुकदमा थाना सिटी बल्लभगढ़ में दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को जाट चौक साहुपुरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रबड़ कंपनी में ही काम करता था परंतु लालच में आकर उसने अपने भाई के साथ मिलकर रबड़ फैक्ट्री से रबड़ के 10 पैकेट चोरी कर लिए थे।
एक पैकेट में करीब 200 पीस होते हैं और एक इसकी कीमत ₹3 है। इस प्रकार दस पैकेट में शामिल दो हजार पीस की कीमत लगभग छः हजार रुपए थी। आरोपी ने बताया कि उन्होंने 4 पैकेट दिल्ली में किसी राह चलते व्यक्ति को ₹500 में बेच दिए थे तथा बाकी के बचे छह पैकेट पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं। आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें रिमांड के दौरान आरोपी से उसके भाई के बारे में जानकारी हासिल करके उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: