Followers

फरीदाबाद नगर-निगम चुनाव के लिए निकाला गया ड्रॉ, जानिए कौन वॉर्ड हुआ आरक्षित, कौन हुआ जनरल

faridabad-mcf-election-news-update

फरीदाबाद, 19 अप्रैल। उपायुक्त जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को निदेशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा गठित की गई एडहॉक बॉडी कमेटी की मीटिंग मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित की गई। मीटिंग में नगर निगम चुनाव के लिए विभिन्न वार्डों के लिए आरक्षित वर्ग का ड्रा आफ लॉट निकाला गया।

ड्रा आफ लॉट के द्वारा नगर निगम के 45 वार्डों में वार्ड नंबर 2,12, 14,18 व 32 को एससी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया और इनमें वार्ड नंबर 12 व 18 एससी महिला के लिए आरक्षित रहेंगे। वार्ड नंबर 5 व 33 को बीसी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। वार्ड नंबर 3,4,9,17,19,22,23,26,27, 37,38,44 व 45 को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया। वहीं सामान्य वर्ग के लिए वार्ड नंबर 1,6, 7,8,10, 11,13,15, 16,20,21, 24,25,28, 29, 30,31,34, 35, 36,39, 40, 41, 42 व 4 3 को रखा गया।

इस दौरान उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि एडहाक कमेटी द्वारा वार्डों के आरक्षण को ड्रा आफ लॉट के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरी गतिविधि के विडियोग्राफी करवाई गई और सभी सदस्यों के सामने ही पूरी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ नगर निगम चुनाव के संबंधित गतिनिवधियों को संपन्न करवाना है।

इस दौरान मीटिंग में एडीसी मोहम्मद इमरान रजा, जिला परिषद के सीईओ सतेंद्र दूहन, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अनिल यादव, सीटीएम नसीब कुमार, निवर्तमान मेयर सुमन बाला सहित एडहाक कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।

वार्ड नंबर 1 जनरल

वार्ड नंबर 2 एससी

वार्ड नंबर 3 महिला

वार्ड नंबर 4 महिला 

वार्ड नंबर 5 बीसी

वार्ड नंबर 6 जनरल 

वार्ड नंबर 7 जनरल

 वार्ड नंबर 8 जनरल 

वार्ड नंबर 9 महिला 

वार्ड नंबर 10 जनरल

वार्ड नंबर 11 जनरल

वार्ड नंबर 12 एससी महिला 

वार्ड नंबर 13 जनरल 

वार्ड नंबर 14 एससी

वार्ड नंबर 15 जनरल 

वार्ड नंबर 16 जनरल 

वार्ड नंबर 17 महिला 

वार्ड नंबर 18 एससी महिला 

वार्ड नंबर 19 महिला 

वार्ड नंबर 20 जनरल 

वार्ड नंबर 21 जनरल 

वार्ड नंबर 22 महिला 

वार्ड नंबर 23 महिला 

वार्ड नंबर 24 जनरल 

वार्ड नंबर 25 जनरल 

वार्ड नंबर 26 महिला 

वार्ड नंबर 27 महिला 

वार्ड नंबर 28 जनरल 

वार्ड नंबर 29 जनरल 

वार्ड नंबर 30 जनरल 

वार्ड नंबर 31 जनरल 

वार्ड नंबर 32 एससी 

वार्ड नंबर 33 बीसी 

वार्ड नंबर 34 जनरल 

वार्ड नंबर 35 जनरल 

वार्ड नंबर 36 जनरल 

वार्ड नंबर 37 महिला 

वार्ड नंबर 38 महिला 

वार्ड 39 जनरल 

वार्ड नंबर 40 जनरल 

वार्ड नंबर 41 जनरल 

वार्ड नंबर 42 जनरल 

वार्ड नंबर 43 जनरल 

वार्ड नंबर 44 महिला 

वार्ड नंबर 45 महिला

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: