Followers

फरीदाबाद में कब्रिस्तान से खोदकर निकाली गई नाबालिग लड़की की लाश, वजह जान रह जाएंगे हैरान

dead-body-a-minor-girl-exhumed-from-the-cemetery-in-faridabad

फरीदाबाद में पल्ला थाना क्षेत्र के सेहतपुर में रविवार ( 17 अप्रैल ) को चार दिन पहले दफनाई गई लाश को कब्रिस्तान से खोदकर निकाला गया, पुलिस-प्रसाशन की मौजूदगी में डेड बॉडी को निकाला गया, दरअसल 14 अप्रैल को नाबालिग लड़की अपने कमरें में पंखे से लटकी पाई गई, उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना लड़की की मौत को स्वाभाविक मानकर उसे दफना दिया। 4 दिन बाद जब आसपास के CCTV खंगाले गए तो कहानी कुछ और निकलकर सामने आई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस के सामने लाश को खुदवाकर पोस्टमार्टम करवाने और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की.

फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक़, थाना पल्ला एरिया में 17 साल की नाबालिग लड़की ने 13 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, परिजनों ने बिना पुलिस को बताए लड़की को कब्रिस्तान में दफना दिया था, परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी मामले में शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने उपायुक्त फरीदाबाद से डेड बॉडी निकलवाने की परमिशन ली और कब्रिस्तान से डेड बॉडी को निकाला गया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की के परिजनों ने शक के आधार पर एक शिकायत दो लड़कों के खिलाफ थाना पल्ला दी। थाना पुलिस ने शिकायत पर आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद एसडीएम फरीदाबाद से परमिशन लेकर लड़की की डेड बॉडी को कब्रिस्तान से एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, बीके अस्पताल से डॉक्टर रोहित, थाना पल्ला प्रबंधक इंस्पेक्टर योगेश, मृतक लड़की के परिजनों और अन्य मौजूदा व्यक्तियों की उपस्थिति में लड़की की डेड बॉडी को निकाल कर बीके अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नीचे देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: