Followers

Night Checking: पुलिस ने 5 देसी पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, 2 बटनदार चाकू, शराब और अन्य चीजें बरामद किया

faridabad-police-launched-night-checking-campaign

फरीदाबादः पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार दिनांक 16/17 अप्रैल 2022 की रात्रि पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद द्वारा 10 बजे रात्री से 4 बजे प्रातः नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा नाइट डोमिनेशन के दौरान रात के समय चलने वाले सभी वाहनों की चेकिंग करने तथा किसी भी संदिग्ध और अपराधी किस्म के व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे जिसके तहत कार्रवाई करते हुए सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों सभी क्राईम ब्रांच एंव सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी प्रभारियों ने नाका लगाकर वाहनों को व संदिग्ध व्यक्तियों को अपने-अपने एरिया में चेक किया और अपने-2 क्षेत्रो में पङने वाले बस अडडा, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों को चैक किया गया।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 4616 छोटे-बङे वाहनो को चैक किया गया। जिसमें 1692 टू व्हीलर, 1332 कार व 720 लाइट व्हीकल और 692 हैवी व्हीकल चेक किए गये। चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट व अन्य कानून के तहत 105 हलके व भारी वाहनों के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की गई। नाइट डोमिनेशन के दौरान की गई चेकिंग में 90 वाहन चालको के चालान किए गए तथा लापरवाही करने पर 13 मुकदमें भी दर्ज किए गए।

पुलिस ने अभियान के तहत होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि 271 सार्वजनिक स्थानों को चैक कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा संदिग्ध पाए जाने वाले 185 लोगों के पर्चे अजनबी (स्ट्रेंजर रोल) काट कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई। इसके अलावा पुलिस ने पांच देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो बटनदार चाकू, 145 ग्राम गांजा, 1600 रुपए नकद तथा 91 बोतल देसी शराब बरामद किए हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: