Followers

कलाकारों के ढोल नगाड़ों की थाप पर झूम रहे दर्शक, 50000 से अधिक लोगों ने उठाया सूरजकुंड मेले का लुत्फ



surajkund-international-mela-2022-update

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 21 मार्च। सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेले में पहुंचने वाले दर्शकों का पारंपरिक वेशभूषा में कलाकार परम्परागत वाद्य यंत्रों की सुरीली धुनों से स्वागत कर रहे हैं, वहीं बच्चे, युवा व बुजुर्ग भी ढोल-नगाडों की थाप व बीन सारंगी बैगपाइपर की धुनों पर स्वंय को थिरकने से रोक नहीं पर रहे हैं। युवा पीढ़ी में भी प्राचीन समृद्ध संस्कृति के प्रति अपार प्रेम नजर आ रहा है तथा इन सांस्कृतिक टीमों की धुनों पर युवाओं के पैर थिरकने लगते हैं। मेला परिसर में जगह-जगह पारम्परिक वेशभूषा से सुसज्जित ऐसी सांस्कृतिक टोलियां लोगों का खूब मनोरंजन कर रही हैं।

मेला परिसर में करनाल गांव के समोही निवासी साहिल की 8 सदस्यीय बैगपाइपर पार्टी की धुन पर युवतियां थिरकती नजर आईं। यह पार्टी मोरबीन, चिमटा, सेट्रम तथा डूबी आदि वाद्य यंत्रों की सुरीली धुनें बिखेर कर लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। इसी तरह चरखी दादरी निवासी अनूप कुमार की 6 सदस्यीय डेरू पार्टी तथा जींद जिला के गांव थुआ निवासी बलकार की सारंगी पार्टी भी गोगापीर, गोरखनाथ गायन से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रही हैं।

सूरजकुंड मेले में सूरजकुंड मेला प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 50000 से अधिक लोगों ने शिरकत करके मेले का लुत्फ उठाया। इसके अलावा अलावा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एम.आर. शाह सहित करीब दो दर्जन वीवीआईपी लोगों ने मेले में परिजनों सहित शिरकत कर मेले में खरीदारी भी की। अंतरराष्टï्रीय सूरजकुंड मेले में रविवार को केंद्र सरकार के सचिव राजीव बंसल, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के सचिव सुधांशू पांडे, हिमानी नरूला, अतिरिक्त सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय गोपालकृष्ण, मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट के आईएफएस सुधांशु मलिक, कौशल विकास मंत्रालय के सचिव राजेश अग्रवाल, साउथ एशियन विश्वविद्यालय के एक्स रजिस्ट्रार डॉक्टर ए.के. मलिक, आईएएस पी. राघवेन्द्र राव, अंजू मानन, पूर्व आईएएस वाई.एस. मलिक, एच.एस. राणा, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हमु कर्मजीत सिंह, डी.ए.के. के सचिव विनीत पाण्डेय, मिनीस्ट्री ऑफ सोशल सांइस के सचिव सुमित अग्रवाल, उड़ीसा सरकार के कृषि सचिव एस.के. च_ा, मुख्यमंत्री हरियाणा के प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी, मुख्यमंत्री हरियाणा के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ओएसडी गजेंद्र फौगाट, निदेशक युवराज मलिक और भूपेन्द्र सिंह सहित करीब दो दर्जन वीवीआईपी लोगों ने परिजनों के साथ मेले की शोभा बढ़ाई। इसी कड़ी में आज सोमवार को निजामी बंधु, मिनीस्ट्री ऑफ कांउसलर कुमारी सियोग सौयफट सहित करीब आधा दर्जन से अधिक वीवीआईपी लोगों ने परिजनों सहित शिरकत की।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: