Followers

फरीदाबाद पुलिस ने नीमका जेल में भेजे दर्जनों आरोपी, जानिए किस मामलें में कौन गया जेल?

faridabad-police-arrested-22-accused-news-in-hindi

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें आरोपी रामपाल उर्फ राजू,प्रवीण उर्फ बबलू, संजय, दीपक, नरेंद्र, गौरव, विवेक, राहुल, सोहिल, आनंद,मयंक, सुंदर, अमन, पवन, रौनक, दर्शन, जाहिद, हनीफ, सतपाल, जोगिंदर, विजय तथा बृजेश का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रामपाल उर्फ राजू को पोक्सो एक्ट, प्रवीण उर्फ बबलू को छेड़छाड़ करने, संजय, दीपक तथा नरेंद्र को अवैध शराब बेचने, गौरव, विवेक, राहुल, सोहिल, आनंद, मयंक तथा सुंदर को जुआ अधिनियम, पवन, रौनक, दर्शन, सतपाल तथा जोगिंद्र को सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई झगड़ा करके सामाजिक शांति भंग करने,  जाहिद और बृजेश को बेल जंप करने,  आरोपी अमन को अवैध हथियार,  विजय को धोखाधड़ी तथा आरोपी हनीफ को सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

अवैध शराब अधिनियम के तहत आरोपियों के कब्जे से 18 पेटी देसी शराब मस्ताना बरामद की गई है वहीं जुआ अधिनियम में आरोपियों के कब्जे से ₹15830 बरामद किए गए। आरोपी अमन के कब्जे से स्विफ्ट गाड़ी में रखी हुई एक देसी पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वही मारपीट के मुकदमे में आरोपी सतपाल और जोगिंदर के कब्जे से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: