Followers

गाडी में अवैध शराब भरकर ले जा रहे 2 शराब तस्करों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

 faridabad-crime-branch-arrested-2-sharab-smuggler

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 65 की टीम ने 2 अवैध शराब तस्करों को गाड़ी में अवैध शराब लेकर जाते हुए काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कपिल और इंद्रजीत का नाम शामिल है। आरोपी कपिल बल्लभगढ़ के आदर्श नगर तथा आरोपी इंद्रजीत मलेरणा रोड का निवासी है। 

क्राइम ब्रांच की टीम थाना सदर बल्लभगढ़ में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मारुति ईको गाड़ी में अवैध शराब लेकर मछगर की तरफ जाएंगे यदि चेकिंग की जाए तो आरोपियों को अवैध शराब सहित काबू किया जा सकता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आईएमटी मास्टर चौक पर नाकाबंदी कर दी जहां कुछ समय पश्चात ही बताई गई मारुति ईको गाड़ी आती हुई दिखाई दी। आरोपी पुलिस को देखकर सतर्क हो गए और भागने की कोशिश करने लगे परंतु क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। 

गाड़ी को जब चेक किया गया तो गाड़ी के पीछे वाली सीट के नीचे से देसी शराब मस्ताना की 11 पेटियां बरामद हुई। आरोपियों से जब शराब का लाइसेंस मांगा गया था वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके जिसके पश्चात उन्हें काबू करके थाने लाया गया जहां उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी केएमपी एक्सप्रेस वे से किसी व्यक्ति से सस्ते दामों में शराब लेकर आए थे और इसे महंगे दामों में बेचना चाहते थे परंतु पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: